BCCI ने IPL 2024 में लागू किए नए नियम

Spread the love

1.एक ओवर में दो बाउंसर बॉल की अनुमति

BCCI द्वारा 2024 आईपीएल में बाउंसर को लेकर नए नियम बनाए हैं जिसमें कोई भी गेंदबाज एक ओवर में दो बाउंस बॉल डाल सकता है हालांकि इससे पहले सैयद मुश्ताकअली टी-20 टूर्नामेंट में गेंदबाजों को एक ओवर में दो बाउंसर बॉल डालने की अनुमति दी थी अब यह नियम आईपीएल 2024 में भी देखने को मिलेगा।

2. Slow over rate

टीमों को तय समय में 20 ओवर गेंदबाजी करनी होती है यह समय 90 मिनट का होता है। जिसे 85 मिनट टीम को और 5 मिनट का स्ट्रैटेजिक टाइम आउट होता है यदि पारी का आखिरी ओवर 85वे मिनट में शुरू होता है तो कप्तान व टीम पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना नहीं लगता लेकिन 85 मिनट के अंदर आखिरी ओवर शुरू न करने पर स्लो ओवर रेट के लिए फाइन लगाया जाता है।

3. SRS (smart review system)

इस बार IPL में DRS को खत्म कर इसकी जगह पर SRS सिस्टम लागू किया जाएगा जो की DRS डिसीजन रिव्यू सिस्टम का अपडेटेड वर्जन है इस सिस्टम के शुरू होने से अंपायर को कम समय में सही फैसला लेने में काफी मदद मिलेगी


Spread the love

Leave a comment